लोक सूचना

नारियल विकास बोर्ड मैनुअल

(सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 के प्रावधानों के अनुसार प्रकाशित)

अपीलीय प्राधिकारी, केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी, केंद्रीय सहायक लोक सूचना अधिकारी और पारदर्शिता अधिकारी का ब्यौरा

नागरिक चार्टर

वार्षिक रिपोर्ट / वार्षिक लेखा

कार्य समय और छुट्टी की सूची (मुख्यालय, कोची)

संपर्क पते

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए संपर्क अधिकारी का ब्यौरा

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समान अवसर नीति

 स्थानांतरण नीति

 स्थानांतरण आदेश

वर्ष 2019-20 के लिए आरटीआई अधिनियम के तहत सक्रिय प्रकटीकरण की तृतीय पक्ष लेखापरीक्षा रिपोर्ट

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें: ई-मेल: kochi(dot)cdb(at)gov(dot)in
नारियल विकास बोर्ड एक सांविधिक निकाय है जो उत्‍पादकता सुधार और उत्‍पाद विविधीकरण को फोकस करके देश में नारियल की खेती और उद्योग के एकीकृत विकास हेतु कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्‍थापित है। इस साइट की रूपकल्‍पना, विषय सामग्री का स्‍वामित्‍व और इसका अनुरक्षण एवं अद्यतन कार्य नारियल विकास बोर्ड, कोची, भारत द्वारा किया जाता है। नेशनल इंफोर्मेटिक्‍स सेंटर ने इसे होस्ट किया है, इस साइट में दी गई विषय सामग्री से संबंधित सभी पूछताछ/राय kochi.cdb(at)gov(dot)in को भेजें।