नारियल विकास बोर्ड राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित

हिंदीतर भाषी क्षेत्रों के केन्‍द्रीय सरकार के कार्यालयों में से वर्ष 2021-22 में राजभाषा नीति के उत्‍कृष्‍ट कार्यनिष्‍पादन हेतु नारियल विकास बोर्ड को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार (तृतीय पुरस्कार) प्राप्‍त हुआ। हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम, सूरत, गुजरात में संपन्न भव्‍य समारोह में भारत के माननीय राज्य सभा उपाध्यक्ष श्री हरिवंश नारायण सिंह के करकमलों से नारियल विकास बोर्ड के मुख्य नारियल विकास अधिकारी डा.बी.हनुमंते गौड़ा ने पुरस्‍कार ग्रहण किया। माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह समारोह के अध्‍यक्ष थे।

Coconut Development Board awarded Rajbhasha Kirti Puraskar

Coconut Development Board has been awarded Rajbhasha Kirti Puraskar 2021-22 (IIIrd position) for the excellent implementation of Official Language Policy amongst the Central government offices in the Non Hindi speaking areas. Dr.B.Hanumanthe Gowda, Chief Coconut Development Officer, Coconut Development Board received the Puraskar from Shri.Harivansh Narayan Singh, Honourable Rajya Sabha Deputy Chairman of India at a function held on 14th September 2022 at Pandit Dindayal Upadhayay Indoor Stadium, Surat, Gujarat. Shri.Amit Shah, Minister of Home Affairs and Co-operation, Government of India presided over the function.

भारत के माननीय राज्य सभा उपाध्यक्ष श्री हरिवंश नारायण सिंह से राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार स्‍वीकार करते हुए नाविबो मुख्य नारियल विकास अधिकारी डा. बी.हनुमंते गौड़ा। भारत के माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा एवं श्री निशिथ प्रामाणिक भी चित्र में दर्शित हैं।

Dr.B.Hanumanthe Gowda, Chief Coconut Development Officer, Coconut Development Board receiving the Rajbhasha Kirti Puraskar from Honourable Rajya Sabha Deputy Chairman of India Shri.Harivansh Narayan Singh. Shri.Ajay Kumar Mishra and Shri. Nisith Pramanik, Minister of State for Home Affairs, Government of India are also seen.